बड़ी राहत! टोल प्लाजा पर अब 50% तक कम लगेगा टोल, केंद्र ने पुल-सुरंग वाले हाईवे पर घटाई दरें

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्र सरकार ने वाहन चालकों को एक बड़ी सौगात दी है! अब राष्ट्रीय राजमार्गों के कुछ खास हिस्सों पर टोल दरों में 50 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी। इन हिस्सों में वे महंगे इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं, जैसे सुरंग, बड़े पुल, फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड। इस कदम का सीधा मकसद यात्रा की लागत को कम करना और सड़क यात्रा को आम लोगों के लिए और ज़्यादा किफायती बनाना है।

टोल गणना का नया फॉर्मूला, महंगे स्ट्रक्चर पर मिलेगी छूट

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 में बदलाव करते हुए टोल चार्ज की गणना के लिए एक नया फॉर्मूला जारी किया है। नए नियम के अनुसार, टोल की गणना इस तरह से की जाएगी कि राजमार्ग के उन हिस्सों पर शुल्क में कमी आएगी, जिनमें मुख्य रूप से महंगे इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। अधिसूचना में बताया गया है कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग के किसी हिस्से में फ्लाईओवर या सुरंग जैसे स्ट्रक्चर हैं, तो टोल की गणना या तो स्ट्रक्चर की लंबाई का दस गुना या राजमार्ग खंड की कुल लंबाई का पांच गुना, इन दोनों में से जो भी कम होगा, उसके आधार पर की जाएगी।

मंत्रालय ने एक उदाहरण देकर समझाया है, अगर राजमार्ग का 40 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह से पुल या फ्लाईओवर जैसे स्ट्रक्चर से बना है, तो टोल की गणना स्ट्रक्चर की लंबाई का 10 गुना (400 किमी) या कुल लंबाई का 5 गुना (200 किमी) में से कम मूल्य आधार यानी 200 किमी के आधार पर की जाएगी। इससे प्रभावी रूप से दर आधी हो जाएगी। पहले, वाहन चालकों को ऐसे स्ट्रक्चर के हर किलोमीटर के लिए सामान्य टोल दर से दस गुना ज़्यादा भुगतान करना पड़ता था, क्योंकि इन इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और रखरखाव काफ़ी महंगा होता है।

फास्टैग-आधारित 3000 रुपये का नया वार्षिक पास भी जल्द

इसी बीच, परेशानी मुक्त राजमार्ग यात्रा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने निजी वाहनों के लिए एक नए फास्टैग-आधारित वार्षिक पास की घोषणा की थी। 3,000 रुपये की कीमत वाला यह पास इस साल 15 अगस्त से उपलब्ध होगा।

Also Read: UP News: अब्दुल्ला आजम की बढ़ीं मुश्किलें, इस केस में कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.