UP: संजीव त्रिपाठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी ‘गुरुजी’ गिरफ्तार, STF ने वाराणसी से दबोचा

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। छत्तीसगढ़ के चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकांड में करीब तीन साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपी विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ ‘गुरुजी’ को वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विनय कुमार द्विवेदी पुत्र पवन कुमार द्विवेदी के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मनिकपुर थाना क्षेत्र के गांव चमरौहा का निवासी है। एसटीएफ टीम ने उसे 4 जुलाई 2025 की रात 9:05 बजे वाराणसी के फत्तेपुर तिराहा, बड़ागांव से दबोचा। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
तीन साल से छत्तीसगढ़ पुलिस को थी तलाश
विनय पर वर्ष 2022 में बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के सकरी थाना क्षेत्र में हुए चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकांड में हत्या, षड्यंत्र और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज था (मु.अ.सं. 641/2022, धारा 302/34 IPC और 25/27 आर्म्स एक्ट)।
हत्या की सुपारी और आपराधिक नेटवर्क का खुलासा
पूछताछ में विनय ने बताया कि उसने यह हत्या एजाज उर्फ सोनू, दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी और प्रसून गुप्ता के साथ मिलकर की थी। इस हत्या की सुपारी मृतक के भाई कपिल त्रिपाठी ने आपसी रंजिश के चलते दी थी। इसके अलावा उसने 2019 में BHU छात्र गौरव सिंह की हत्या में भी संलिप्तता स्वीकारी है। वह इस मामले में पहले वाराणसी जेल में बंद रह चुका है। जेल में उसकी मुलाकात एजाज उर्फ सोनू के भाई से हुई, जिसके बाद वह फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया।
अभियुक्त पर दर्ज हैं कई गंभीर मुकदमे
विनय द्विवेदी पर वाराणसी और छत्तीसगढ़ में दर्ज 10 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं, जिनमें हत्या, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।
कब और कैसे पकड़ा गया?
वाराणसी में सक्रिय STF फील्ड यूनिट को सूचना मिली कि विनय उर्फ बासू इस समय वाराणसी में मौजूद है और किसी नए अपराध की योजना बना रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक अंगद यादव, शाहजादा खां और विनय मौर्य के नेतृत्व में STF टीम ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विनय पर वाराणसी के बड़ागांव थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही बिलासपुर पुलिस को भी इस गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है।
Also Read: लखनऊ में BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्तियां जब्त, दलित कर्मचारियों के…