बिहार विधानसभा चुनाव: पिघलने लगी रिश्तों मे जमीं बर्फ, सीटों के बंटवारे पर चिराग पासवान ने मोदी पर जताई आस्था
Sandesh Wahak Digital Desk: भाजपा और लोजपा (LJP) (राम विलास पासवान) के रिश्तों में जमीं बर्फ धीरे-धीरे पिघलने लगी है। बिहार चुनाव में लोजपा (राम बिलास पासवान)प्रमुख चिराग पासवान पूर्व में की गई 40 सीटों की मांग को कम कर 35 सीटों पर राजी हो गए हैं। हालांकि सारी अटकलों को विराम लगाते हुए चिराग पासवान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए उन्हें अपने सम्मान की चिंता नहीं है। जल्द ही सीटों के बंटवारे को लेकर सकारात्मक और अंतिम फैसला हो जाएगा। उधर भाजपा ने भी एनडीए के सहयोगी दल लोजपा (राम बिलास पासवान) को राज्यसभा और विधानसभा में एक-एक सीट देने का भरोसा दिया है।

अभी तक नहीं खुले पत्ते
दरअसल बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है और प्रदेश में राजनीतिक पारा चढऩे लगा है। यहां 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान में 243 सीटों के लिए 7.45 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसके बाद 14 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में एनडीए के सहयोगी लोजपा (राम बिलास पासवान)प्रमुख चिराग पासवान ने सीटों के बंटवारे को लेकर अडिय़ल रुख अपना लिया था। उन्होंने भाजपा से 2024 को हुए लोकसभा और 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखते हुए सीटों का बंटवारा करने की बात कही थी। इसके तहत उन्होंने 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात कही थी, जिसे लेकर भाजपा से रस्साकसी शुरू हो गई थी। भाजपा नेतृत्व ने उन्हें 22 सीटों का ऑफर दिया था, जिसे चिराग ने सिरे से नकार दिया था। उन्होंने जमुई जिले की दो विस सीटों चकाई और सिकंदरा समेत 40 सीटों पर अपना दावा किया था। सीटों को लेकर चल रही इस खींचतान से एनडीए अभी तक अपने पत्ते नहीं खोल सकी है।

शुरू हुआ मान मनौवल का दौर
जिसके बाद शुरू हुआ मान मनौवल और सीटों के बंटवारे को लेकर वार्ताओं का दौर। नई दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री नित्यानंद राय से मुलकात के बाद चिराग पासवान ने पत्रकारों को बातचीत सकारात्मक दिशा में होने और कई विंदुओं पर चर्चा की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होते उन्हें अपने सम्मान की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने सीटों के बंटवारे के बारे में टिप्पणी से इंकार कर दिया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि लोजपा (राम बिलास पासवान) 35 सीटों पर राजी हो गई है और उसने भाजपा को 35 सीटों की सूची भी सौंप दी है। सूत्रों का यह भी कहना है कि भाजपा ने लोजपा को भविष्य में एक राज्यसभा और एक विधानसभा सीट देने का आशावासन दिया है। अभी जमुई जिले की दो विस सीटों चकाई और सिकंदरा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
Also Read: हम बीजेपी के साथ कभी खड़े नहीं हो सकते: असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

