बिहार की सियासत में CM पद को लेकर हलचल तेज, तेजस्वी यादव के दावे से बढ़ी कांग्रेस की टेंशन

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि गठबंधन बिना मुख्यमंत्री पद के चेहरे के चुनाव नहीं लड़ेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या हम बीजेपी हैं जो बिना चेहरे के चुनाव लड़ेंगे?”

यह बयान तेजस्वी ने अपनी ‘पूरक अधिकार यात्रा’ के दौरान दिया, जो उन क्षेत्रों में आयोजित की गई थी जहाँ उनकी पिछली पदयात्रा नहीं पहुंची थी।

तेजस्वी बनाम नीतीश

तेजस्वी ने अपनी रैलियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश सरकार को “नकलची सरकार” बताते हुए खुद को “असली मुख्यमंत्री” के रूप में पेश किया। आरा में एक रैली के दौरान उन्होंने जनता से पूछा, “क्या आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या असली सीएम?” उनके इस बयान से साफ संकेत मिलता है कि वह खुद को महागठबंधन का स्वाभाविक मुख्यमंत्री चेहरा मानते हैं।

कांग्रेस का रुख

हालांकि, इस मामले पर कांग्रेस का रुख अब तक स्पष्ट नहीं है। राहुल गांधी ने पहले ही तेजस्वी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार माना है। हालांकि, राहुल ने अभी तक बिहार में तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इस पर तेजस्वी ने कहा कि सीट बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी तय हो जाएगा।

वहीं, कांग्रेस के नेता ने इस मामले पर संतुलित बयान देते हुए कहा कि ‘INDIA’ गठबंधन के सभी सहयोगी आपसी सम्मान और सहयोग की भावना से चुनाव लड़ेंगे और अच्छे नतीजे आएंगे। इससे यह साफ है कि कांग्रेस अभी इस मुद्दे पर खुलकर सामने आने से बच रही है।

Also Read: मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.