बर्ड फ्लू अलर्ट: लखनऊ चिड़ियाघर 7 दिनों के लिए बंद, सैलानियों को झेलनी पड़ी मायूसी

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (लखनऊ जू) को बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर एहतियातन सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
प्रशासन ने यह निर्णय पक्षियों की सुरक्षा और संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से लिया है।
सोमवार सुबह जब सैकड़ों की संख्या में दर्शक चिड़ियाघर पहुंचे, तो उन्हें अचानक इसके बंद होने की सूचना मिली। इससे पर्यटकों और बच्चों को काफी निराशा और असुविधा का सामना करना पड़ा।
चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार, कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद नमूनों की जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने तक चिड़ियाघर को बंद रखने का फैसला किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि चिड़ियाघर को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है और सभी सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं। यदि रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं होती है, तो तय समय से पहले भी चिड़ियाघर को फिर से खोला जा सकता है।
बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।