Bareilly News: राष्ट्र-विरोधी पोस्ट करने पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर राष्ट्र-विरोधी पोस्ट किए जाने की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अंशिका वर्मा, पुलिस अधीक्षक, दक्षिण बरेली

इस मामले में पुलिस अधीक्षक दक्षिण बरेली अंशिका वर्मा द्वारा एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया गया कि उक्त पोस्ट से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रचलित है और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करें और किसी भी आपत्तिजनक, भ्रामक या राष्ट्र-विरोधी सामग्री को न साझा करें। ऐसी कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Also Read: Bareilly: नशा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, बाइक और पिकअप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.