सिद्धार्थनगर के BJP जिला उपाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Siddharthnagar News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सिद्धार्थनगर के जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई उन पर ‘पार्टी की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण’ करने के आरोप में की गई है।

क्यों किया गया निष्कासित?

यह फैसला पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर लिया गया। प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने निष्कासन का आदेश जारी किया है।

बताया जा रहा है कि हाल ही में गौरी शंकर अग्रहरि का एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पार्टी ने उन पर यह सख्त कार्रवाई की है। हालांकि, अग्रहरि ने इस वीडियो को फर्जी बताया था। पार्टी को मिली शिकायतों और गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष से बातचीत के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया।

 

Also Read: Varanasi News: IIT (BHU) में साइबर सुरक्षा सप्ताह शुरू, डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की दी जाएगी ट्रेनिंग

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.