UP Weather Update: लखनऊ में मौसम ने ली करवट, बारिश से तापमान में 5.5 डिग्री की गिरावट

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे शहर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस बारिश के कारण लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली। एक ही दिन में अधिकतम तापमान में 5.5 डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट दर्ज की गई।

अगले 3 दिन तक भारी बारिश के आसार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री था, जो सोमवार को घटकर 30.4 डिग्री हो गया। यह सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। हालांकि, न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज़्यादा था।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पाँच दिन तक लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने खास तौर पर 17 से 19 सितंबर की सुबह तक भारी बारिश की संभावना जताई है। पाँच दिन बाद बारिश का प्रभाव धीरे-धीरे कम होना शुरू होगा।

 

Also Read: सिद्धार्थनगर के BJP जिला उपाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.