लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस फैक्ट्री का शुभारंभ, CM योगी बोले- आतंकवाद कुत्ते की पूंछ जो कभी…

Sandesh Wahak Digital Desk: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भौतिक रूप से उपस्थित रहकर लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर में स्थापित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का औपचारिक शुभारंभ किया।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का वर्चुअल उद्घाटन किया। आपको बता दें कि, ब्रह्मोस एयरोस्पेस की यह यूनिट 300 करोड़ रुपए के निवेश से तैयार हुई है। भारत को आत्मनिर्भर रक्षा प्रणाली की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि दिलाएगी। खास बात यह है कि योगी सरकार ने दिसंबर 2021 में ब्रह्मोस प्रोजेक्ट के लिए लखनऊ में 80 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क आवंटित की थी। सिर्फ 3.5 साल यह परियोजना तैयार हो गई है।
आतंकवाद पर भड़के राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया। साथ ही संबोधन देते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिन आतंकियों ने भारत माता के मस्तक पर हमला कर कई परिवारों के सिंदूर मिटाये थे। भारतीय सेना ने उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के जरिये इंसाफ दिलाने का क़ाम किया है। ऑपरेशन सिंदूर भारत की दृण इच्छाशक्ति, सैन्यशक्ति, राजनैतिक और समरिक शक्ति का प्रतीक है। आतंकवादियों के आकाओं के लिए सरहद पार कि जमीन भी सुरक्षित नहीं रहेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस परियोजना को उत्तर प्रदेश और देश के रक्षा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे न केवल स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को भी गति मिलेगी।
इस अत्याधुनिक सुविधा में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलों का इंटीग्रेशन और परीक्षण किया जाएगा। लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर में यह अब तक की सबसे बड़ी और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक मानी जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने वर्चुअल संदेश में कहा कि यह संयंत्र भारत की सैन्य ताकत को और अधिक सशक्त बनाएगा और रक्षा निर्यात को भी प्रोत्साहित करेगा।
आतंकवाद कुत्ते की पूंछ
सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है, जो कभी सीधी नहीं होने वाली। वह प्यार की भाषा नहीं मानने वाली। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया को संदेश दे दिया। यूपी में 6 नोड पर हमारा काम तेजी से बढ़ रहा है। कानपुर में रक्षा सेनाओं के केंद्र के रूप में गोला-बारूद का निर्माण शुरू किया गया था। अब उन्होंने अपने विस्तार के लिए और जमीन मांगनी शुरू कर दी है। ब्रह्मोस आया तो अब पीटीसी भी आया है। यहां एयरोस्पेस के जुड़ी एंकर यूनिट भी लग रही है। यह चीजें दिखाती हैं कि भारत के अंदर निर्यात था, रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आज उससे कई गुना ज्यादा रक्षा निर्यात भी कर रहे हैं।
Also Read: मुरादाबाद में बड़ा रेल हादसा टला, रामगंगा पुल पर दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी