Gorakhpur News: तीन लाख रुपये के विवाद में भाई ने बहन की गला दबाकर की हत्या, 70 KM दूर कुशीनगर के खेत में फेंका शव
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ तीन लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में एक भाई राम आशीष निषाद ने अपनी ही 19 वर्षीय बहन नीलम निषाद की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह शव को एक बोरे में भरकर करीब 70 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में गन्ने के खेत में फेंक आया। गुमशुदगी की सूचना मिलने के दो दिन बाद, बुधवार देर रात पुलिस ने आरोपी भाई की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया।
नीलम निषाद बीते 27 अक्टूबर की शाम पांच बजे घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। अगले दिन परिजनों ने थाने में तहरीर देकर सीधे नीलम के भाई राम आशीष निषाद पर हत्या की आशंका जताई। पिता चिंकू निषाद और बहन इसरावती देवी ने पुलिस को बताया कि तीन लाख रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
विवाद की जड़: नीलम के पिता ने जमीन अधिग्रहण के मुआवजे में मिले तीन लाख रुपये नीलम की शादी के लिए अलग रखे थे, जिन्हें राम आशीष बार-बार मांगता था और न मिलने पर जान से मारने की धमकी देता था।
सीसीटीवी और सीडीआर ने खोला राज
पुलिस ने राम आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सर्विलांस, सीडीआर और स्थानीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सच्चाई उजागर कर दी।
स्थानीय महिला सुदामी देवी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सोमवार की शाम राम आशीष को बोरे में कुछ रखकर बाइक से ले जाते देखा था। पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की, तो पूरा घटनाक्रम फुटेज में कैद मिला।
फुटेज का खुलासा: सीसीटीवी फुटेज में राम आशीष हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर बाइक से कुशीनगर ले जाता दिख रहा था। गली के मोड़ पर बोरा कई बार गिरा, जिसे वह जल्दी-जल्दी उठाकर भागता दिखा।
70 KM तक शव लेकर घूमता रहा हत्यारा भाई
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी राम आशीष टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने घर में ही रस्सी से बहन का गला दबाकर हत्या की और शव को बोरी में भरकर बाइक से करीब 70 किमी दूर कुशीनगर के गन्ने के खेत में फेंक दिया।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने पुष्टि की, आरोपी ने बहन की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों से उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है। शव को आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: PM मोदी ने RJD-कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार, बोले- कट्टा, क्रूरता, कुशासन और करप्शन से है इनकी पहचान

