PM मोदी ने RJD-कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार, बोले- कट्टा, क्रूरता, कुशासन और करप्शन से है इनकी पहचान
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि RJD और कांग्रेस की पहचान केवल पाँच ‘क’ से होती है, जो हैं कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन (भ्रष्टाचार)।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार का विकास करना, यहाँ की संस्कृति और मीठी बोली को दुनिया में ले जाना एनडीए-भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, जब भारत समृद्ध था, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी। आज विकसित भारत बनाने के लिए भी बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है।
विपक्षी पार्टियों पर हमला जारी रखते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि RJD-कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते, क्योंकि उन्होंने बरसों तक राज करने के बावजूद सिर्फ विश्वासघात दिया है।
उन्होंने RJD-कांग्रेस के कारनामों की कथा इन पाँच शब्दों में बताई, ये पाँच शब्द हैं, ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन’। यह जंगलराज की पहचान है। यह राजद और उनके साथियों की पहचान बन चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि जहाँ कट्टा और क्रूरता का राज होता है, वहाँ कानून दम तोड़ देता है, और जहाँ कुशासन होता है, वहाँ विकास का नामोनिशान नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि जहाँ भ्रष्टाचार होता है, वहाँ सामाजिक न्याय नहीं मिलता है, सिर्फ कुछ परिवार ही फलते-फूलते हैं।
बिहार के जन-जन का विश्वास है कि प्रदेश का विकास सिर्फ भाजपा-एनडीए सरकार में ही संभव है। छपरा में भारी संख्या में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों को मेरा सादर प्रणाम। https://t.co/cBii1QsCt9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2025
छठ मैया के अपमान पर भड़के PM
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर छठ पूजा जैसी आस्था के महापर्व का अपमान करने का भी गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ये कांग्रेस और राजद के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। जो महिलाएं निर्जला इतना लंबा व्रत रखती हैं, जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं, वो राजद-कांग्रेस की नजर में ड्रामा करती हैं।
पीएम मोदी ने भावुक होते हुए कहा, क्या बिहार की माताएँ-बहनें छठी मैया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी? मैं जानता हूँ कि छठी मैया के इस अपमान को बिहार का कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि बिहार स्वाभिमान की धरती है, और जिन लोगों ने छठ पूजा को गोली देने का काम किया है, बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा।
Also Read: UP News: सपा सांसद इकरा हसन का बड़ा ऐलान, सांसद निधि से बाबा समनदास मंदिर को देंगी 10 लाख रुपये

