CM योगी का ग्रामीण अर्थव्यस्था पर फोकस, 199 करोड़ की कृषि विकास योजनाओं को हरी झंडी
मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की SLSC बैठक में बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी
Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य स्तरीय सैन्क्शनिंग कमेटी (SLSC) की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राज्य कृषि विकास कार्यक्रम (SADP) के तहत कृषि, पशुपालन, उद्यान, रेशम और सहकारिता विभागों की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिनकी कुल अनुमानित लागत लगभग ₹199 करोड़ है।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि स्वीकृत परियोजनाओं के सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल कृषि उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
स्वीकृत प्रमुख परियोजनाएं (मुख्य बिंदु)


बजट और उपस्थिति
प्रमुख सचिव कृषि, रवीन्द्र ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए ₹450 करोड़ का आउट-ले अनुमोदित है, जिसमें से ₹200 करोड़ की धनराशि बजट में स्वीकृत है। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव पशुधन मुकेश कुमार मेश्राम सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
Also Read: सिद्धार्थोत्सव के दूसरे दिन योग, नवाचार और साहित्य का संगम, 544 ब्लॉक में संक्रमण दर 1% से नीचे आई

