Pratapgarh News: बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन, कहा- बिजली नहीं तो बिल नहीं
Pratapgarh News: बिजली की समस्या से परेशान होकर सगरा सुंदरपुर के मनोहारी का पुरवा और बाबू तारा के लोगों ने गुरुवार को बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके इलाके में महीने में सिर्फ 7 दिन ही बिजली आती है, बाकी समय वे आए दिन होने वाले फाल्ट की वजह से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
प्रदर्शनकारी उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी उनकी समस्या पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, अगर बिजली की व्यवस्था सही नहीं होती है, तो हमें लिखित में यह प्रमाण दें कि बिजली का बिल नहीं लिया जाएगा।
इस प्रदर्शन में रामलाल, शिवलाल वर्मा, मूलचंद वर्मा, विनोद, चंद्रपाल, अनिल कुमार, बाबूलाल, राकेश, झल्लू, रामनाथ उमेश वर्मा, सजीवन आकाश मिश्रा, नन्हेंलाल, शिवमंगल, राम जी, सजीवन, उदयराज, सदाशिव, राम प्रकाश, लाल बहादुर, संतोष देवी, सीता देवी, गया दीन, सर्वेश, छबीला, गुड्डी, मनसा, बबिता, लाल बहादुर, रामधन, संतलाल, नवीन कुमार समेत कई उपभोक्ता मौजूद थे।
Also Read: Mirzapur News: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए समाजवादी पार्टी ने किया राहत सामग्री का वितरण

