दुष्कर्म मामले में राजनीतिक-पुलिस गठजोड़ पर नकेल, SP डॉ. ईरज राजा ने SHO को किया निलंबित

गाजीपुर। दुष्कर्म के एक आरोपित पर हल्की धाराएं  लगाकर उसे बचाने के प्रयास के मामले में पुलिस विभाग पर गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. ईरज राजा ने इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर कासिमाबाद के तत्कालीन थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निलंबन ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन पूर्व इसी मामले में भाजपा नेता मन्नू बिंद को भी जेल भेजा गया था, जिससे राजनीतिक गलियारों में बड़ी हलचल मच गई है।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा प्रकरण तब सामने आया, जब दुष्कर्म के आरोपित बालेंद्र बिंद के पिता संतोष बिंद ने खुलासा किया कि उनके बेटे को बचाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के गहने बेचकर भाजपा नेताओं को कथित रूप से एक लाख रुपये दिए थे।

बता दें कि 3 जून को आरोपित बालेंद्र बिंद के खिलाफ पहले छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ था। बाद में पीड़ित दलित युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में दुष्कर्म की पुष्टि की, लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने जानबूझकर मामले में दुष्कर्म और एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ नहीं जोड़ीं, जिससे विवेचना उलझ गई और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे।

कोतवाल नंदकुमार तिवारी का कड़ा हस्तक्षेप

मौजूदा कासिमाबाद कोतवाल नंदकुमार तिवारी के हस्तक्षेप के बाद इस पूरे ‘खेल’ का पर्दाफाश हुआ। उन्होंने न केवल ली गई पूरी रकम (₹1 लाख) संतोष बिंद की पत्नी के बैंक खाते में वापस कराई, बल्कि आरोपित बालेंद्र बिंद के खिलाफ दुष्कर्म व एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ बढ़ाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा। कोतवाल तिवारी के इस कदम की व्यापक सराहना हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “कानून से कोई ऊपर नहीं है, चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।”

इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीजी पीयूष मोर्डिया ने निष्पक्ष जांच का आदेश दिया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इसी जांच के आधार पर तत्कालीन थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर यह निलंबन की कार्रवाई की है।

भाजपा नेता मन्नू बिंद की गिरफ्तारी के बाद संगठन के भीतर भी बेचैनी है। बताया जा रहा है कि मन्नू बिंद ने यह रकम पार्टी के ही अन्य पदाधिकारियों को पैरवी के लिए दी थी। इस पूरे प्रकरण की जांच अब सीओ कासिमाबाद कर रहे हैं।

Also Read: एक्शन मोड में DM गोण्डा: ‘संदेश वाहक’ की रिपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, 4 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मान्यता रद्द

Get real time updates directly on you device, subscribe now.