पुत्र की मौत का सदमा: तेरहवीं के दिन पिता ने भी त्यागा शरीर; जौनपुर में गमगीन हुआ माहौल
Sandesh Wahak Digital Desk: जौनपुर जिले के पोरई खुर्द गांव में एक बेहद हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां पुत्र की आकस्मिक मौत के सदमे से पिता ने पुत्र की तेरहवीं के दिन ही दुनिया छोड़ दी। इस दोहरे हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
गांव निवासी 35 वर्षीय आशुतोष सिंह जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, उनकी मौत 13 दिन पहले करंट लगने से हो गई थी। आशुतोष रात में ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहे थे, तभी चार्जर निकालते समय वे करंट की चपेट में आ गए थे। पुत्र की असामयिक मृत्यु के बाद से उनके 65 वर्षीय पिता शोभनाथ सिंह गहरे सदमे में और लगातार चिंतित रह रहे थे।
तेरहवीं के दिन पिता की भी मौत
सोमवार को आशुतोष सिंह की तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके लिए घर पर नात-रिश्तेदार जुटने शुरू हो गए थे। इसी दौरान, दोपहर में शोभनाथ सिंह की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिता के निधन के कारण पुत्र की तेरहवीं का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। स्वजनों के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल दुखदायी हो गया है। अब दोनों पिता-पुत्र का त्रयोदशाह (तेरहवीं) कार्यक्रम एक साथ आयोजित किया जाएगा।
Also Read: दुष्कर्म मामले में राजनीतिक-पुलिस गठजोड़ पर नकेल, SP डॉ. ईरज राजा ने SHO को किया निलंबित

