दीप्ति शर्मा को यूपी सरकार करेगी सम्मानित, मिलेंगी 1.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि
Sandesh Wahak Digital Desk: महिला विश्वकप क्रिकेट में पहली बार भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाली उत्तर प्रदेश की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। मूल रूप से आगरा की रहने वाली दीप्ति शर्मा को सरकार की नीति के तहत ₹1.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि दीप्ति शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर न केवल भारत बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
यूपी सरकार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार, विश्वकप में विजेता टीम में शामिल राज्य के खिलाड़ी को ₹1.5 करोड़, उपविजेता टीम के सदस्य को ₹75 लाख, और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के सदस्य को ₹50 लाख रुपये देने का प्रावधान है। इसी के अनुरूप दीप्ति को ₹1.5 करोड़ की राशि दी जाएगी।
हालांकि सम्मान समारोह की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन ऐसी संभावना है कि दीप्ति शर्मा को यूपी दिवस के अवसर पर होने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जा सकता है। डॉ. सिंह ने कहा कि महिला क्रिकेट में दीप्ति शर्मा के इस यादगार प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। सम्मान समारोह की तिथि जल्द ही तय की जाएगी।
Also Read: UP Corruption : इंस्पेक्टर-सीओ सौ करोड़ के मालिक, आईपीएस की हैसियत कितनी?

