मेरठ: स्टील कारोबारी हाजी सईद के छह ठिकानों पर GST का बड़ा छापा, टैक्स चोरी का मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: मेरठ शहर के प्रमुख स्टील रिटेल कारोबारी हाजी सईद के छह व्यापारिक और आवासीय ठिकानों पर मंगलवार दोपहर स्टेट जीएसटी (GST) विभाग की टीम ने एक बड़ी छापेमारी की। शुरुआती जांच में कंप्यूटर बिलिंग में गड़बड़ी पाई गई है और मामला नकली बिलों के आधार पर भारी टैक्स चोरी का बताया जा रहा है।

छापेमारी और जांच का विवरण

स्टेट जीएसटी टीम ने आयकर विभाग की तर्ज पर पहली बार एक साथ छह टीमों का गठन किया, जिसमें 20 अधिकारी, 30 विभागीय कर्मचारी और पुलिस बल शामिल थे।

टीम दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच हाजी सईद के प्रतिष्ठानों पर पहुंची। जांच किए गए ठिकानों में मुख्य रूप से पुराने शहर में जली कोठी छतरी वाले पीर के पास स्थित मुख्य गोदाम और पटेल नगर स्थित उनकी नई कोठी शामिल है।

आईटीओ पर उनके परिवार के नाम पर पंजीकृत एक मंडप और बिजली बंबा बाईपास पर स्थित लोहे की चादर बनाने की फैक्टरी के दस्तावेज़ों की भी जांच की गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई दो महीने की प्रारंभिक छानबीन के बाद की गई है। टीम ज़मीन खरीद-बिक्री संबंधी दस्तावेज़ों की भी जांच कर रही है।

जीएसटी कमिश्नर, ग्रेड वन, हरिराम चौरसिया ने बताया कि जली कोठी समेत सभी छह स्थानों पर जांच देर रात तक जारी रही। उन्होंने पुष्टि की कि पूरी जांच के बाद बुधवार को इस संबंध में बड़ा खुलासा किया जाएगा, जिसमें बड़ी टैक्स चोरी सामने आने की आशंका है।

Also Read: दीप्ति शर्मा को यूपी सरकार करेगी सम्मानित, मिलेंगी 1.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.