Delhi Rains: दिल्ली में तेज बारिश और आंधी ने मचाई तबाही, सड़कें बनीं तालाब, उड़ानों पर भी पड़ा असर

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली में शनिवार रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश और तेज़ आंधी ने राजधानी की हालत बेहाल कर दी। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, सड़कें पानी में डूब गईं और ट्रैफिक पूरी तरह थम गया। सुबह तक लोग जलभराव और जाम में फंसे रहे, जिससे राजधानी की व्यवस्थाओं की पोल एक बार फिर खुलती नजर आई।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक कुल 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, और इस दौरान हवा की रफ्तार 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। बारिश इतनी तेज थी कि राजधानी के मुख्य इलाकों जैसे आईटीओ, मिंटो रोड, धौला कुआं, द्वारका, महिपालपुर, दिल्ली कैंट, मोती बाग, मूलचंद और रिंग रोड पर घंटों तक जलभराव रहा। स्थिति इतनी खराब थी कि तीन रेलवे अंडरपास भी पूरी तरह पानी से भर गए, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

सड़कों पर जमा पानी ने लोगों को घंटों जाम में फंसा कर रख दिया। कई जगह वाहन बंद पड़ गए, लोग अपने ऑफिस और घर समय पर नहीं पहुंच पाए।

हवाई यातायात भी अस्त-व्यस्त

मौसम की मार सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर भी इसका गहरा असर देखने को मिला। इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि खराब मौसम के कारण उड़ानों के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। तेज आंधी और बारिश की वजह से 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत कुल 49 फ्लाइट्स को अपने निर्धारित मार्ग से हटाकर दूसरे स्थानों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

कई इलाकों में उखड़े पेड़ और बिजली के खंभे

आंधी इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पेड़ गिर गए, बिजली के पोल टूट गए, और कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं मिली है। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए रविवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से बेहद सावधानी बरतने और घर में ही रहने की अपील की गई है। प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है, लेकिन हालात से निपटने की उनकी तैयारियां सवालों के घेरे में हैं।

Also Read: Lucknow : कैसरबाग कचहरी में पुरानी रंजिश के चलते वकीलों के गुटों में फायरिंग, दो घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.