Lucknow : कैसरबाग कचहरी में पुरानी रंजिश के चलते वकीलों के गुटों में फायरिंग, दो घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के वजीरगंज स्थित रेजीडेंसी इलाके में शनिवार देर रात वकीलों के दो गुटों के बीच पुरानी दुश्मनी ने हिंसक रूप ले लिया। चैंबर के भीतर बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई। इस घटना में दो अधिवक्ता कुंवर अंबिका सिंह और साकिब हसन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मड़ियांव निवासी कुंवर अंबिका सिंह उर्फ डब्बू सिंह अपने रिश्तेदार दिलीप सिंह के चैंबर में कुछ साथियों के साथ मौजूद थे। तभी मलिहाबाद निवासी अधिवक्ता साकिब हसन भी अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से चला आ रहा विवाद एक बार फिर उभर आया और कहासुनी के बाद मामला फायरिंग तक पहुंच गया।
गोली लगने से अंबिका सिंह को कमर, पैर और हाथ में चोटें आईं, जबकि साकिब को गर्दन के पास गोली लगी है। वहां मौजूद अन्य लोगों ने तत्काल घायलों को उठाकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी चौक राजकुमार सिंह और वजीरगंज इंस्पेक्टर राकेश त्रिपाठी ने घायल वकीलों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली। वहीं, साकिब हसन का कहना है कि वह सिर्फ बातचीत के इरादे से वहां पहुंचे थे, लेकिन दूसरी ओर से फायरिंग कर दी गई।
पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि असल घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके। डीसीपी पश्चिमी, विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: सीएम योगी जून में करेंगे इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास