विराट कोहली ने हनुमान गढ़ी में की पूजा, पत्नी अनुष्का के साथ लिया भगवान का आशीर्वाद

अयोध्या: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली इन दिनों आध्यात्मिक यात्राओं पर नजर आ रहे हैं। आईपीएल के व्यस्त शेड्यूल के बीच कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ राम नगरी अयोध्या का दौरा किया और यहां करीब 1000 साल पुराने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Virat Kohli Ayodhya

विराट और अनुष्का ने हनुमान गढ़ी मंदिर में माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारियों ने कोहली को तिलक लगाया और फूलों की माला पहनाई। इस दौरान दोनों ने मंदिर में काफी समय बिताया और प्रसाद भी ग्रहण किया। उनकी इस आध्यात्मिक यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आईपीएल से पहले की शांति की तलाश

विराट कोहली फिलहाल आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों की तैयारी में जुटे हैं। हाल ही में उनकी टीम आरसीबी ने लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें कोहली ने 25 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, लेकिन टीम हार गई। अब 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनका अगला मैच है। इस बीच मिले छोटे ब्रेक का उपयोग करते हुए कोहली ने अयोध्या की यात्रा की। इसी महीने विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। हालांकि, आईपीएल में वह अपने शानदार फॉर्म के दम पर आरसीबी को पहली बार खिताब दिलाने की कोशिश में जुटे हैं। इस सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 60 की औसत और 145 के स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं।

Also Read: गाजियाबाद में तेज आंधी-बारिश के बीच एसीपी कार्यालय की गिरी छत, मलबे में दबकर सब-इंस्पेक्टर की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.