देवेंद्र फडणवीस ने पर्यावरण और सेवा कार्यों के लिए रवीना टंडन को किया सम्मानित

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनके सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों में सक्रिय योगदान के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिया गया।

रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सम्मान समारोह की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, पर्यावरण की सेवा के लिए किए गए काम के लिए माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी के हाथों सम्मान पाकर गौरव महसूस कर रही हूं। #EnvironmentDay पर और मेरे जीवन के खास लोगों- रेशमा थदानी और छाया मलाने की जन्मदिन पार्टी में यह दिन और भी खास बन गया। साथ ही, एक रेस्क्यू की गई नन्ही बिल्ली को आज नया घर भी मिल गया। इस प्यारी सी जान को फोस्टर करने के लिए @petaindia का दिल से धन्यवाद।

इस समारोह में एक और भावनात्मक मोड़ तब आया, जब रवीना ने बताया कि एक बचाई गई बिल्ली को आज एक नया आशियाना मिल गया है। इस बिल्ली की देखभाल PETA इंडिया कर रही थी, जब तक कि उसे एक नया घर नहीं मिल गया। इस मौके पर अभिनेत्री की सासु मां रेशमा थदानी और बेटी छाया मलाने का जन्मदिन भी मनाया गया। दोनों का जन्म 5 जून को होता है, जिससे यह दिन रवीना के लिए और भी खास बन गया।

रवीना टंडन न सिर्फ फिल्मी दुनिया में मशहूर हैं, बल्कि वे एक पर्यावरण प्रेमी, वन्यजीव फोटोग्राफर और समाजसेवी भी हैं। मात्र 21 साल की उम्र में उन्होंने दो बेटियों को गोद लेकर सिंगल मदर के रूप में परवरिश की मिसाल पेश की। वे भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी (CFSI) की सबसे कम उम्र की चेयरपर्सन बनीं और CINTAA की सलाहकार समिति में भी शामिल रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंगदान जागरूकता में उनके योगदान को सराहा है। उनकी संस्था रुद्र फाउंडेशन महिलाओं, बच्चों और पशु कल्याण से जुड़े कई मुद्दों पर काम कर रही है।

कोविड-19 महामारी के दौरान भी रवीना का योगदान अहम रहा। उन्होंने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलिंडर ज़रूरतमंदों तक पहुंचवाए। वे महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त की गई वाइल्डलाइफ गुडविल एंबेसडर भी हैं और G20 के W20 समूह में फिल्म जगत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाली पहली कलाकार बनकर इतिहास रच चुकी हैं।

Also Read: मीठी नदी घोटाले में ईडी ने डिनो मोरिया के घर पर मारा छापा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.