Kanpur News: श्रद्धालुओं से भरा ई-ऑटो नाले में गिरा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान जा रहे 2 लोगों की मौत, 11 घायल

Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर इलाके में बुधवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए बिठूर घाट जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ई-ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे एक खुले नाले में जा गिरा। यह दुर्घटना सुबह करीब 5 बजे बिठूर रोड पर नवशील धाम पुलिस चौकी के पास हुई।

ई-ऑटो में कानपुर देहात से चालक समेत कुल 12 श्रद्धालु सवार थे। सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि नवशील धाम चौकी से आगे बढ़ते समय, श्री मंगलदीप अपार्टमेंट के पास सड़क पर गड्ढा होने के कारण सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने अचानक स्टीयरिंग घुमा दी। उल्टी दिशा में आ रहे ट्रक को देखकर ई-ऑटो चालक घबरा गया और वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। टेम्पो पलट गया और उसमें सवार सभी लोग ऑटो समेत खुले नाले में गिर गए।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत यात्रियों को नाले से बाहर निकाला। सभी घायलों को लाला लाजपत राय (हैलट) अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने समता (32) और सुधीर उर्फ़ गोलू (20) को मृत घोषित कर दिया। ई-ऑटो चालक समेत बाकी 11 घायल अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ओवरलोडिंग बना हादसे की बड़ी वजह

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का एक मुख्य पहलू यह भी है कि ई-ऑटो में क्षमता से अधिक यानी चालक समेत 12 लोग बैठे थे। क्षमता से अधिक सवारियां होने के कारण चालक को वाहन नियंत्रित करने या अचानक कोई फैसला लेने की जगह नहीं मिली, और घबराहट में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Also Read: Anil Ambani के रिलायंस ग्रुप पर जांच का साया और गहरा, MCA ने भी शुरू की कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.