एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, सांप के साथ शूटिंग से जुड़ा है मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं। सांपों के साथ शूटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुग्राम स्थित पीएमएलए (PMLA) की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसके बाद दोनों के ख़िलाफ़ आरोप तय हो गए हैं।
ईडी की चार्जशीट में चंडीगढ़ की कंपनी ‘स्काई डिजिटल’ को भी दोषी बनाया गया है। अदालत द्वारा चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद, एल्विश और फाजिलपुरिया को जल्द ही तलब किया जाएगा।
ईडी की जाँच में कई बड़े ख़ुलासे हुए हैं
कमाई और ज़मीन: जाँच में पता चला है कि फाजिलपुरिया के मशहूर गाने “32 बोर” से क़रीब 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी। इसी रक़म से बिजनौर में 3 एकड़ ज़मीन 50 लाख रुपये में ख़रीदी गई थी।
संपत्ति अटैच: ईडी ने एल्विश और फाजिलपुरिया की क़रीब 55 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की है। साथ ही, उनके बैंक खातों से कुल 3 लाख रुपये और स्काई डिजिटल के खाते से 2 लाख रुपये ज़ब्त किए गए हैं।
कोबरा कांड से शुरू हुआ था विवाद
यह पूरा मामला उस वीडियो से जुड़ा है, जिसमें एल्विश यादव और फाजिलपुरिया ने सांपों के साथ शूटिंग की थी। इसी मामले में पहले “कोबरा कांड” के तहत एल्विश यादव पर नोएडा में एफ़आईआर दर्ज हुई थी। उन पर एक पार्टी में सांप के ज़हर को नशे के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप भी लगा था। इस मामले में उन्हें पिछले साल नोएडा पुलिस ने गिरफ़्तार भी किया था।
हालांकि, बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनके वकीलों ने तर्क दिया था कि एल्विश का सह-आरोपियों से कोई संबंध नहीं था और उनके पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ था। कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब ईडी की कार्रवाई से उनकी परेशानी बढ़ गई है।
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

