बिहार विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। इससे पहले जेडीयू ने पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। दोनों लिस्ट मिलाकर अब पार्टी के कुल 101 उम्मीदवार तय हो चुके हैं। यानी एनडीए गठबंधन में जेडीयू को मिली सभी सीटों पर अब नीतीश कुमार की टीम मैदान में उतर चुकी है।

महिला और प्रतिनिधित्व पर खास ध्यान

आपको बताते चलें कि दूसरी सूची में पार्टी ने महिला और मुस्लिम प्रतिनिधित्व दोनों पर खास ध्यान दिया है। इस लिस्ट में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जिनमें सबा जफर (अमौर), मंजर आलम (जोकीहाट), सगुफ्ता अजीम (अररिया) और जमा खान (चैनपुर) शामिल हैं। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों में शालिनी मिश्रा (केसरिया), श्वेता गुप्ता (शिवहर), शीला मंडल (फुलपरास), मीना कामत (बाबूबरही) जैसे नाम भी लिस्ट में शामिल हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

 

इन सीटों पर होंगे जेडीयू के प्रमुख मुकाबले

गौरतलब हो कि जेडीयू (JDU) की दूसरी लिस्ट में कई महत्वपूर्ण विधानसभा सीटें हैं जिन पर पार्टी ने अपने मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं। जिनमें – केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, सुरसंड से नागेन्द्र राउत, चैनपुर से जमा खान, काराकाट से महाबली सिंह, नवीनगर से चेतन आनंद, अररिया से सगुफ्ता अजीम, जोखीहाट से मंजर आलम, अमौर से सबा जफर, जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, लौकहा से सतीश साह, करगहर से वशिष्ठ सिंह, रफीगंज से प्रमोद कुमार सिंह, धमदाहा से लेशी सिंह, कहलगांव से शुभानंद मुकेश, अमरपुर से जयंत राज

पूरी हुई एनडीए की सीट शेयरिंग

हालांकि जेडीयू की दोनों सूचियों के साथ ही एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला अब पूरी तरह स्पष्ट हो गया है। बीजेपी और जेडीयू (JDU) दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान लगभग पूरा कर लिया है। जेडीयू को कुल 101 सीटें मिली थीं, जिनमें अब सभी पर पार्टी ने प्रत्याशी उतार दिए हैं।

चुनावी रण में उतरने को तैयार नीतीश कुमार

आपको बताते चलें कि नीतीश कुमार की रणनीति इस बार नए और पुराने चेहरों के संतुलन पर आधारित दिख रही है। पार्टी ने जहां कई मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया है, वहीं कई युवा नेताओं और नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। अब जेडीयू पूरी तरह से चुनावी मोड में है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। जिसके बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीतीश कुमार की यह नई टीम एक बार फिर जनता का भरोसा जीत पाती है या नहीं।

 

Also Read: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को लगाई फटकार, चौथी पत्नी को गुजारा भत्ता दो, वरना परिणाम भुगतो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.