फर्जीवाड़ा : कुशीनगर में 20 परिषदीय शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

वर्षों से चल रही थी जांच प्रक्रिया के बाद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk/Raghavendra Mall: परिषदीय स्कूलों में 5 वर्ष पूर्व हुए 69 हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े की पोल खुली है। जांच के बाद कुशीनगर में कार्यरत महिला व पुरुष समेत कुल 20 शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामजियावन मौर्य ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी के जारी बर्खास्तगी आदेश के अनुसार कुशीनगर जिले के पड़रौना ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अमवा फार्म के शिक्षक अजय कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बसडीला की पिंकी व श्वेतांगी शर्मा, प्राथमिक विद्यालय कटनवार के रिंकू सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला बेलवा जंगल के सौरभ सिंह व शुभम अग्रवाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसौनी कला के शिक्षक रुदल कुमार निषाद  बर्खास्त कर दिए गए हैं।

इसी क्रम में कसया ब्लॉक के शिक्षक अमित कुमार राय, अर्जुन सिंह, कुमारी पुष्पा, प्रीति, प्रियंबदा पुष्कर, श्वेता पटेल, फाजिलनगर ब्लॉक में प्रभात कुमार जायसवाल, कप्तानगंज ब्लॉक में अवधेश कुमार चौधरी व सुनीत कुमार यादव, सुकरौली ब्लॉक में प्रियंका श्रीवास्तव, सचिन प्रताप सिंह व स्वीटी शौकीन, तमकुही ब्लॉक में मनीष कुमार माहौर को बर्खास्त कर दिया गया है। कुशीनगर समेत प्रदेश भर में हुई बर्खास्तगी की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा है। बीएसए डॉ मौर्य ने कहा मामले की गहन उच्च स्तरीय विभागीय जांच के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।

Also Read: Lucknow : कैसरबाग कचहरी में पुरानी रंजिश के चलते वकीलों के गुटों में फायरिंग, दो घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.