गाजियाबाद लूटकांड: पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े 5 शातिर लुटेरे

Sandesh Wahak Digital Desk: गाजियाबाद में लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। गुरुवार देर रात कविनगर थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से चार घायल हो गए। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से करीब 5 लाख रुपये नकद, अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

कैसे हुआ पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना

पुलिस रोज की तरह इलाके में चेकिंग कर रही थी। तभी दो बाइकों पर सवार पांच संदिग्ध युवक पुलिस की नजर में आए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान दो बदमाशों को गोली लगी और तीन को मौके से पकड़ लिया गया। हालांकि, दो लुटेरे भागने में कामयाब हो गए।

भागे हुए बदमाश भी चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया और खास ऑपरेशन चलाया। जानकारी मिलने पर पुलिस को पता चला कि दो संदिग्ध युवक मधुबन बापूधाम इलाके से गुजर रहे हैं। पुलिस ने फौरन बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फिर गोली चलाई। इस बार भी पुलिस ने बिना देरी किए जवाबी फायरिंग कर दोनों को पकड़ लिया। इनके पास से भी एक लाख रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि उनका गिरोह कई लूट की वारदातों में शामिल रहा है। खासकर 16 जून को हुई गाजियाबाद की लूट में, जिसमें 8 लाख से ज्यादा रुपये लूटे गए थे, यही गैंग शामिल था।

Also Read: यूपी स्टांप विभाग में भ्रष्टाचार, 210 तबादले रद्द, IG स्टांप समीर वर्मा हटाए गए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.