Gorakhpur Encounter: हिस्ट्रीशीटर की हत्या का मुख्य आरोपी जुगुल निषाद गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: गोरखपुर में हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज वारदात के नामजद मुख्य आरोपी जुगुल निषाद को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में जुगुल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बेलीपार थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार रात लगभग 11 बजे पुलिस टीम बांसगांव मुख्य मार्ग पर कुसमौल गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। घायल हालत में आरोपी को तत्काल बांसगांव पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ दरवेश कुमार की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

अवैध असलहा और बाइक बरामद

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी जुगुल निषाद के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और उसकी बाइक जब्त की है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़े बाकी आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके। गिरफ्तार आरोपी जुगुल निषाद, बेलीपार थाना क्षेत्र के कुसमौल गांव का ही निवासी है और मृतक दिनेश निषाद का पड़ोसी बताया जा रहा है।

7 जून को दिनेश निषाद की वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने घेरकर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने पीछा करने की आशंका में दिनेश को बाइक से उतरने पर मजबूर किया और फिर उसे पास के एक तालाब की ओर भागते समय घेरकर सिर में गोली मार दी।

एफआईआर में आठ नामजद, तीन अज्ञात

हत्या के बाद दिनेश के भाई रमेश निषाद ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर में जुगुल निषाद को मुख्य आरोपी बताते हुए कुल आठ लोगों के नाम और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। तभी से पुलिस और एसओजी की टीमें सक्रिय थीं। फिलहाल, पुलिस की टीम अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही पूरे गिरोह के पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है।

Also Read: बहराइच में गूंजेगा विजयोत्सव का उद्घोष, महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट ऊंची प्रतिमा का करेंगे सीएम योगी अनावरण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.