Hapur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार ढेर

Hapur Encounter: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बुधवार देर रात एक बड़ा पुलिस एनकाउंटर हुआ, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शार्प शूटर नवीन कुमार मारा गया। यह मुठभेड़ यूपी एसटीएफ (विशेष कार्यबल) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान हुई।

खुफिया सूचना पर शुरू हुआ ऑपरेशन

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में वांछित अपराधी छिपे हुए हैं। इसी आधार पर हापुड़ थाना कोतवाली क्षेत्र में ऑपरेशन चलाया गया। जैसे ही पुलिस टीम ने संदिग्धों को रोका, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से जमकर गोलियां चलीं। इसी मुठभेड़ में एक बदमाश बुरी तरह घायल हो गया।

Hapur Encounter

अस्पताल में तोड़ा दम

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसकी पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी नवीन कुमार (पिता: सेवा राम) के रूप में की है। एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि नवीन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था। वह गैंग के दूसरे बदमाश हाशिम बाबा के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था।

20 से ज्यादा संगीन केस दर्ज

नवीन कुमार पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और डकैती जैसे करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज थे। उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत भी केस चल रहा था। सबसे पहले वर्ष 2008 में उसके खिलाफ दिल्ली के सीमापुरी थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था। इसके बाद 2009 में साहिबाबाद में एक हत्या और 2010 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। इस मुठभेड़ को पुलिस ने बड़ी कामयाबी बताया है। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Also Read: पुलिस मुठभेड़ में कंडक्टर से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.