Unnao News: जमीनी विवाद में 18 वर्षीय युवक की मौत, परिवार बोला- ‘मारकर लटकाया गया’

Sandesh Wahak Digital Desk: जनपद उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र स्थित रौतापुर गांव में बुधवार को एक 18 वर्षीय युवक का शव घर के बरामदे में फांसी के फंदे से संदिग्ध हालात में लटका मिला।
परिजनों ने इसे जमीन विवाद से जुड़ी हत्या करार दिया है, आरोप है कि विपक्षी ने अनूप की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
विवादित जमीन पर गड्ढा खोदते समय हुई झड़प
पिता महेश यादव ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार का घर के सामने की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक सप्ताह पहले पुलिस की मौजूदगी में जमीन का बंटवारा भी हुआ था।
मंगलवार को महेश अपने हिस्से में आई जमीन पर पिलर लगाने के लिए बेटे अनूप के साथ गड्ढे खोद रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने झगड़ा शुरू कर दिया और उन पर पथराव व मारपीट की।
थाने गए पिता, पीछे से बेटे का मिला शव
महेश यादव के अनुसार, घटना के बाद वह अपने छोटे बेटे आदित्य के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने चले गए। उनकी छोटी बेटी शिवानी गांव में ही दूसरे घर में थी, जबकि अनूप घर में अकेला था।
हमलावरों के जाने के बाद जब बेटी शिवानी घर लौटी तो उसने अनूप का शव बरामदे में फांसी के फंदे से लटका पाया। पिता महेश का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने अनूप की हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटकाया है।
उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे पक्ष का एक युवक होमगार्ड है और कभी-कभी थाने की जीप भी चलाता है, जिससे पुलिस उनकी सुनवाई नहीं करती।
घटना की सूचना मिलने पर अचलगंज थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महेश यादव ने बताया कि अनूप ने तीन साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। पड़ोसियों के अनुसार, अनूप शांत स्वभाव का था और अपने काम से ही मतलब रखता था। इस घटना से मां संगीता सहित पूरा परिवार सदमे में है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
अचलगंज थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। लगभग चार घंटे तक चले इस विवाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Also Read: पुलिस मुठभेड़ में कंडक्टर से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक फरार