Hardoi: रेलवे कार्यालय में ड्यूटी के दौरान ताश खेलते कर्मचारी कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रेलवे विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। बालामऊ जंक्शन स्थित विद्युत उपकेंद्र में ड्यूटी के समय ताश खेलते कर्मचारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में चार कर्मचारी ताश खेलते नजर आ रहे हैं, जबकि एक अन्य कर्मचारी रजिस्टर में कुछ लिखता दिख रहा है। इस वायरल वीडियो ने रेलवे प्रशासन में हलचल मचा दी है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कर्मचारी सरकारी ड्यूटी को दरकिनार कर ऑफिस को मनोरंजन का अड्डा बना बैठे हैं। ताश खेलते हुए किसी भी कर्मचारी के चेहरे पर डर या जवाबदेही का भाव नजर नहीं आता। ऐसा प्रतीत होता है मानो यह आम बात हो और उन्हें किसी सीनियर अधिकारी की परवाह नहीं। हालांकि ‘संदेश वाहक’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बालामऊ जंक्शन के विद्युत उपकेंद्र का मामला

यह वीडियो बालामऊ जंक्शन के रेलवे विद्युत उपकेंद्र का बताया जा रहा है। कर्मचारियों में केशव नाम का व्यक्ति और उसके अन्य साथी शामिल हैं। वीडियो में बड़ी-बड़ी मशीनों के बीच कर्मचारी पूरी लापरवाही से ताश खेलते दिखाई दे रहे हैं, जिससे सवाल उठता है कि आखिर ऐसी स्थिति में सुरक्षा और जिम्मेदारी का क्या होगा?

गौरतलब है कि मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजकुमार सिंह इन दिनों बालामऊ स्टेशन के विकास कार्यों पर विशेष निगरानी रखे हुए हैं। बावजूद इसके विद्युत उपकेंद्र में इस तरह की गतिविधियां रेलवे के अनुशासन और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

पहले भी हो चुकी हैं गड़बड़ियां

यह पहली बार नहीं है जब बालामऊ जंक्शन से कर्मचारियों की लापरवाही का वीडियो सामने आया हो। इससे पहले भी विजिलेंस टीम यहां छापा मार चुकी है और कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया गया था। बावजूद इसके न तो कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार हुआ और न ही अधिकारियों की निगरानी में कड़ाई दिखाई दी।

अब होगी कार्रवाई?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद अब निगाहें मंडल रेल प्रशासन की ओर हैं। देखना होगा कि इस मामले में रेलवे किस तरह की कार्रवाई करता है और क्या लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया जाएगा या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।

Also Read: यूपी में गर्मी का कहर जारी, लखनऊ में पारा 40 पार, हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.