पीएम मोदी की अध्यक्षता में NDA की हाई-लेवल मीटिंग, कई राज्यों के CM और डिप्टी सीएम हुए शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनडीए गठबंधन के राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की शुरुआत की। इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर तालमेल, सुशासन और भावी योजनाओं पर चर्चा की जा रही है।

बैठक में शामिल होने के लिए देशभर के कई राज्यों से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और डिप्टी सीएम पार्वती परिदा भी बैठक में पहुंचे।

इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और उनके डिप्टी अरुण साव व विजय शर्मा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और उनके डिप्टी दीया कुमारी व प्रेमचंद्र बैरवा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गोवा के प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के माणिक साहा, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा भी इस महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हैं।

जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार के फैसले की भी सराहना

भाजपा के सुशासन प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने जानकारी दी कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री और सशस्त्र बलों को बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके साथ ही जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार के फैसले की भी सराहना की जाएगी।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी चर्चा हो रही है। इसके अतिरिक्त, एनडीए शासित राज्यों द्वारा लागू की जा रही बेहतर सरकारी योजनाओं और नीतियों को भी साझा किया जाएगा। हर राज्य का मुख्यमंत्री अपनी राज्य सरकार की उत्कृष्ट योजनाओं की प्रस्तुति देगा, ताकि दूसरे राज्य उनसे सीख लेकर सुशासन को और मजबूत कर सकें।

Also Read: Delhi: शाहदरा में ई-चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग, दो लोग जिंदा जले, चार की हालत…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.