Delhi: शाहदरा में ई-चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग, दो लोग जिंदा जले, चार की हालत नाजुक

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार सुबह एक ई-चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय चार्जिंग स्टेशन पर ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा 25 मई को सुबह करीब 6:40 बजे हुआ। शाहदरा के मोतीराम रोड स्थित चार्जिंग स्टेशन से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 8:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक आग जानलेवा साबित हो चुकी थी।

दमकल विभाग के मुताबिक, आग एक 400 वर्ग गज के क्षेत्र में फैले टिन शेड के नीचे बने चार्जिंग स्टेशन में लगी थी, जहां एक साथ कई ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, हालांकि अभी सटीक कारण की जांच जारी है।

हादसे में दो लोग जिंदा जले

हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दो लोग मौके पर ही बुरी तरह झुलस गए और उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। चार अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

गौरतलब है कि इसी इलाके में कुछ दिन पहले भी एक ई-रिक्शा में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें घर में धुआं भरने से दो बच्चों सहित छह लोग दम घुटने से प्रभावित हुए थे। तब भी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी गई थी।

 

Also Read: Bypolls 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, शेड्यूल जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.