गाजियाबाद में तेज आंधी-बारिश के बीच एसीपी कार्यालय की गिरी छत, मलबे में दबकर सब-इंस्पेक्टर की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: शनिवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदले मौसम ने भारी तबाही मचा दी। तेज आंधी और मूसलधार बारिश के चलते गाजियाबाद के अंकुर विहार स्थित एसीपी कार्यालय की छत गिर गई, जिससे अंदर सो रहे सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा (उम्र 58 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा से तेज तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की थी। चेतावनी के कुछ घंटों बाद ही राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों—नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा—में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गईं। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, शाखाएं टूट गईं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
गाजियाबाद में हुई इस दुखद घटना में एसीपी कार्यालय की छत तेज बारिश के चलते रविवार तड़के करीब 2 बजे भरभराकर गिर गई। उस समय सब-इंस्पेक्टर मिश्रा दफ्तर के एक कमरे में सो रहे थे। जब सुबह उनका फोन नहीं उठा और दरवाजा खुला पाया गया, तो तलाशी ली गई। जांच करने पर वह छत के मलबे के नीचे दबे मिले, जहां उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तुरंत मलबा हटवाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
Also Read: पीएम मोदी की अध्यक्षता में NDA की हाई-लेवल मीटिंग, कई राज्यों के CM और डिप्टी सीएम हुए शामिल