बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार टक्कर में चार की मौत, तीन गंभीर घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। रामनगर कोतवाली क्षेत्र के बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर स्थित धनौरा मोड़ के पास सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में कार सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी रामनगर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सगाई समारोह से लौट रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, गोंडा निवासी प्रॉपर्टी डीलर रमाशंकर मौर्य अपने पूरे परिवार के साथ एक सगाई समारोह से कानपुर से लौट रहे थे। कार में रमाशंकर के साथ उनकी पत्नी, बेटा, बेटी, साले सुधीर कुमार और उनकी पत्नी शांति देवी भी सवार थीं। कार को चालक अयान चला रहा था।

रामनगर क्षेत्र में जैसे ही उनकी कार धनौरा मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रमाशंकर मौर्य, सुधीर कुमार, शांति देवी और चालक अयान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमाशंकर की पत्नी, पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। रामनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शेष की पहचान की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

परिवार में पसरा मातम

घटना की खबर मिलते ही गोंडा के खेरवा क्षेत्र स्थित रमाशंकर मौर्य के घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि पूरा परिवार तीन-चार गाड़ियों से एक सगाई समारोह में शामिल होने कानपुर गया था। रमाशंकर की कार सबसे पीछे चल रही थी। घर लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

Also Read: Gonda News: दिशा भी नहीं तय कर सकी बिजली, स्वास्थ्य और खनन की ‘दिशा’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.