हरदोई में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के हरदोई जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मिली जानकारी गुरुवार को जिले के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक ऑटो पर पलट गया। इस दौरान ऑटो में बैठी सवारियां ट्रक के नीच दब गई। इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

शुरुआती जानकारी के अनुसार एक ऑटो बृहस्पतिवार को नौ सवारियां लेकर संडीला की तरफ जा रहा था। तभी हरदलमऊ गांव के पास ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो में सवार छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस जांच की कार्रवाई में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, हादसा हरदलपुर गांव के पास हुआ है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। फिलहाल दो की पहचान हो सकी है, जिसमें रंजीत (27) ऑटो चालक निवासी बाजरखेड़ा कासिमपुर और निसार (35) निवासी बनवा कछौना शामिल हैं। अन्य की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी हैं।

Also Read: Lucknow News: किसान पथ पर चलती बस में लगी आग, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.