यूपी में बिजली के तारों से भीषण हादसा, मथुरा में कार में जिंदा जला युवक, किसान गंभीर रूप से झुलसा
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में बिजली की हाईटेंशन लाइनों के कारण शनिवार को दो अलग-अलग जिलों में दिल दहला देने वाले हादसे सामने आए हैं। मथुरा में एक युवक की चलती कार पर हाईटेंशन तार गिर जाने से वह जिंदा जल गया, जबकि इटावा में आलू की बुवाई कर रहे किसान को झुलसने के बाद गंभीर हालत में रेफर किया गया है।
CNG कार पर तार गिरा, युवक की मौके पर मौत
मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई इस घटना में एक 25 वर्षीय युवक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। मांट थाना प्रभारी जसवीर सिंह के अनुसार, मांट राजा का रहने वाला अंकित अपनी सीएनजी कार से मांट-राया मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास अपने खेत जा रहा था। तभी कार के ऊपर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया।
कार गैस चालित होने के कारण उसमें आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही चालक अंकित की जलकर मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति भारी नाराजगी है। उन्होंने हाईटेंशन तार टूटने के लिए विभाग के अफसरों को दोषी ठहराते हुए पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
आलू बुवाई के दौरान किसान झुलसा, मेडिकल कॉलेज रेफर
इटावा जिले में भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। इकदिल परमानंद का रहने वाला विकास (30 वर्ष) शुक्रवार सुबह अपने गांव में खेत में मशीन की मदद से आलू की बुवाई कर रहा था। बीज डालते समय, खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक उसके संपर्क में आ गई।
तेज करंट लगने से विकास जोर से चीखकर नीचे गिर पड़ा। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके कपड़े जल गए थे और शरीर का एक बड़ा हिस्सा झुलस चुका था। ग्रामीणों की मदद से उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे आगे के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
Also Read: कानपुर कचहरी में हादसा, छठवें तल से कूदने वाली महिला स्टेनो की अस्पताल में मौत

