‘ओपी राजभर दूसरे पलटू राम, बिना रिश्वत के नहीं हो रहा कोई काम’, सपा सांसद रमाशंकर राजभर का बड़ा बयान

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रमाशंकर राजभर ने शुक्रवार को बांसडीह (बलिया) में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और राज्य के प्रशासनिक तंत्र पर तीखे हमले किए।

सांसद रमाशंकर राजभर ने ओमप्रकाश राजभर को ‘दूसरे पलटू राम’ करार देते हुए उन पर लगातार रुख बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर केवल सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, वे रात में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से माफी मांगते हैं और दिन में भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा करते हैं।

प्रशासनिक भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे

सांसद ने राज्य के प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तंत्र भ्रष्टाचार से ग्रस्त है और थानों तथा तहसीलों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और सरकार जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। सांसद ने सरयू नदी के कटाव से प्रभावित किसानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीनें नदी में बह चुकी हैं, उन्हें अभी तक कोई मुआवजा या किसान सम्मान निधि नहीं मिली है। रमाशंकर राजभर ने घोषणा की कि वह किसानों के इस मसले को संसद में उठाएंगे और 25 अक्टूबर को मुख्य सचिव से मिलकर भी इस संबंध में बात करेंगे।

मीडिया और ‘परजीवी राजनीति’ पर टिप्पणी

सांसद ने मीडिया पर हो रहे कथित हमलों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों को धमकाया जाता है और उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की जाती है। उन्होंने दोहराया कि वह जनता की आवाज़ उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। अंत में, उन्होंने कुछ नेताओं पर केवल निजी स्वार्थ के लिए राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्हें “परजीवी राजनीति” करने वाला करार दिया।

Also Read: यूपी में बिजली के तारों से भीषण हादसा, मथुरा में कार में जिंदा जला युवक, किसान गंभीर रूप से झुलसा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.