IND vs ENG Test: ‘गिल’ है कि मानता नहीं… इंग्लैंड की जमीन पर खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है।
इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में उन्होंने दूसरी टेस्ट मैच में 269 रनों की शानदार पारी खेलकर न केवल भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी अपने नाम की। वे इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इंग्लैंड की सीम और स्विंग से भरपूर पिचों पर टिककर लंबी पारी खेलना आसान नहीं होता, और ऐसे में दोहरा शतक लगाना किसी जंग जीतने जैसा है।
गिल ने यह पारी एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन 114* के स्कोर से आगे बढ़ाते हुए 387 गेंदों में खेली, जिसमें उन्होंने भारत की ओर से इंग्लैंड में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी दर्ज किया।
जानिए कौन हैं वे दो भारतीय दिग्गज, जो गिल से पहले कर चुके हैं ये कारनामा:
1. सुनील गावस्कर (221 रन, 1979 – ओवल टेस्ट)
भारतीय क्रिकेट के महानतम ओपनर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव हासिल किया था। 1979 में ओवल टेस्ट की चौथी पारी में उन्होंने 221 रन बनाकर भारत को 438 रनों के लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था।
गावस्कर ने चेतन चौहान के साथ 213 रनों की ओपनिंग साझेदारी की और 443 गेंदों में 21 चौकों के साथ यह पारी खेली। हालांकि भारत यह मैच 9 रन से हार गया, लेकिन गावस्कर की यह पारी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में खेली गई सबसे बेहतरीन पारियों में गिनी जाती है।
2. राहुल द्रविड़ (217 रन, 2002 – ओवल टेस्ट)
“द वॉल” के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने 2002 में ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 217 रन की मैराथन पारी खेली थी।
द्रविड़ ने 468 गेंदों में 28 चौकों की मदद से यह पारी खेली और करीब 11 घंटे तक क्रीज पर डटे रहे। उनकी लक्ष्मण के साथ पांचवें विकेट के लिए लंबी साझेदारी उस पारी की खास बात रही।
हालांकि, वह टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन द्रविड़ की यह संयमित और टिकाऊ पारी आज भी याद की जाती है।
3. शुभमन गिल (269 रन, 2025 – एजबेस्टन टेस्ट)
अब इस सूची में शामिल हुए हैं शुभमन गिल, जिन्होंने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 269 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। यह ना सिर्फ उनका पहला टेस्ट दोहरा शतक था, बल्कि इंग्लैंड में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर भी बन गया।
उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ 203 रनों की साझेदारी और फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ टीम स्कोर को 500 के पार पहुंचाया। इस पारी में गिल ने 387 गेंदों का सामना किया और इंग्लिश गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया।
Also Read: IPL Spot Fixing 2013: प्रतिबंध झेल चुके इस क्रिकेटर को मिली कोचिंग की जिम्मेदारी