Shravasti News: DM अजय द्विवेदी ने स्वास्थ्य अधिकारियों संग की बैठक, अस्पताल के निरीक्षण के दिए निर्देश
Sandesh Wahak Digital Desk: श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कहा कि जिले की रैंकिंग को सुधारने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जाए।
जिलाधिकारी ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि देखभाल की कमी से किसी भी गर्भवती महिला या नवजात शिशु की मौत न हो। इसके लिए आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का पंजीकरण और अपडेट 100% पूरा किया जाए।
जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण का आदेश
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंह को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से और अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण करें, ताकि मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिल सके। उन्होंने खासतौर पर इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों को चेतावनी दी कि वे अपने तैनाती स्थल पर समय पर मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अजय द्विवेदी ने कहा हमारा लक्ष्य है कि श्रावस्ती का हर नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके। हम इस दिशा में पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वास्थ्य सुविधाएं सभी के लिए सुलभ और गुणवत्तापूर्ण हों। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि प्रसव के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्मजात दोष वाले बच्चों की पहचान कर उनका समय पर इलाज कराया जाए।
रिपोर्ट: माता प्रसाद वर्मा
Also Read: Gonda News: शिक्षक से बदसलूकी, पुलिस कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार दहशत में

