Shravasti News: नए एसपी ने संभाला कार्यभार, पुलिसिंग में पारदर्शिता लाने का किया वादा
Sandesh Wahak Digital Desk: श्रावस्ती जिले के नए पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए बताया कि महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, और साइबर अपराधों पर नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
एसपी राहुल भाटी ने कहा कि थानों और चौकियों पर जनता की शिकायतों का समाधान और पत्रकार सुरक्षा भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि वे थाने और चौकी प्रभारियों की नियुक्ति उनकी कार्यशैली और जनता की शिकायतों के निपटारे की गुणवत्ता के आधार पर करेंगे। इस घोषणा से पुलिस विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद है।
नेपाल सीमा पर बढ़ेगी चौकसी
एसपी ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा से सटे थानों में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के साथ मिलकर सतर्कता बढ़ाई जाएगी, ताकि सीमा पार से होने वाली तस्करी और अन्य अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने साइबर अपराधों को रोकने के लिए विशेष जागरूकता और साक्षरता कार्यक्रम चलाने की भी बात कही।
थाने से निराश फरियादियों को तुरंत मिला न्याय
कार्यभार संभालने के बाद राहुल भाटी ने अपने कार्यालय में जनता दर्शन भी लगाया। इस दौरान कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर उनके पास पहुंचे, जिससे थानों में जनसुनवाई के स्तर पर सवाल खड़े हो गए।
मल्हीपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसपी को बताया कि एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया। जब उसने थाने में शिकायत की, तो वहां सिर्फ सुलह करा दी गई, लेकिन व्यक्ति अब भी साथ रहने से इनकार कर रहा है। इस पर एसपी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मल्हीपुर थानाध्यक्ष को तुरंत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। जनता दर्शन में कुल 16 प्रार्थना पत्र मिले, जिन पर एसपी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
रिपोर्ट: माता प्रसाद वर्मा

