विवादित टिप्पणी मामले में मंत्री विजय शाह पर जांच जारी, सुप्रीम कोर्ट को दी गई स्टेटस रिपोर्ट

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में चल रही जांच को लेकर एसआईटी (विशेष जांच टीम) ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की है। यह रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी ने रिपोर्ट में बताया है कि जांच अभी शुरुआती दौर में है और इसे पूरा करने के लिए और समय की ज़रूरत है। एसआईटी ने यह भी बताया कि जिन वीडियो बयानों की जांच के लिए उन्हें भोपाल की फॉरेंसिक लैब (FSL) भेजा गया था, वो संसाधनों की कमी के चलते वापस आ गए हैं। फिलहाल एक पत्रकार का मोबाइल फोन दिल्ली की केंद्रीय फॉरेंसिक लैब (CFSL) को भेजा गया है। अब तक 7 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। एसआईटी ने बताया कि उन्होंने घटना से जुड़े वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स का विश्लेषण किया है। मंत्री विजय शाह द्वारा बाद में दिया गया माफी वाला बयान भी जांच के दायरे में है।

मंत्री की गिरफ्तारी पर रोक जारी

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी को जांच के लिए और समय देने का आदेश दिया है। साथ ही मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर लगी रोक को फिलहाल जारी रखने को कहा है। कोर्ट को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि तीन आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी बनाई गई है, जिन्होंने 21 मई को जांच की शुरुआत की थी। इस दौरान भाषण की स्क्रिप्ट तैयार की गई, मोबाइल फोन ज़ब्त किया गया और गवाहों के बयान दर्ज किए गए। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चल रही समानांतर सुनवाई को बंद किया जाए, क्योंकि एक ही मामले में दो अलग-अलग जगहों पर सुनवाई नहीं हो सकती। अब इस केस की अगली सुनवाई जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगी।

Also Read: यूपी में पोस्टर वॉर से बढ़ी सियासी तकरार, बीजेपी के खिलाफ सपा ने खोला मोर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.