नियम ताक पर, 12 वर्षों से जमें पड़े है डॉक्टर साहब
अमेठी के जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

Sandesh Wahak Digital Desk/Ganesh Ji Verma: तबादले के नियम को ताक पर रखकर डॉक्टर साहब अमेठी जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में ड्यूटी कर रहे है। डॉक्टर साहब की पकड़ इतनी मजबूत है कि उनका तबादला करने की हिम्मत किसी भी अधिकारी में नहीं है।
बता दें कि एक जिले में तैनाती की अधिकतम सीमा 3 वर्ष और मंडल स्तर पर 7 वर्ष तय की गई है। इसके बावजूद जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डॉ. संजय कुमार पिछले 12 वर्षों से लगातार तैनात हैं। इतना ही नहीं, उन्हें इसी संस्थान में अधीक्षक भी बना दिया गया। यह स्थिति नीति और शासनादेश के खुले उल्लंघन की मिसाल है।
स्थानीय सूत्र बताते हैं कि जहां अन्य चिकित्सकों का समय-समय पर तबादला होता रहा, वहीं इस सीएचसी पर एक ही अधिकारी की वर्षों तक तैनाती और पदोन्नति ने जनचर्चा और शंका दोनों को जन्म दिया है। सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, डेंटल सर्जन जैसे पद वर्षों से खाली हैं।
इमरजेंसी सेवाओं में डॉक्टर नहीं, बल्कि फार्मासिस्ट मरीज देख रहे हैं, और मरीजों को महंगी बाहरी दवाएं लिखी जा रही हैं। इससे ग्रामीण और गरीब मरीजों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार, कुछ चिकित्सक सरकारी आवास में रहकर निजी क्लीनिक भी संचालित कर रहे हैं, जो नियमों का उल्लंघन है।
यह मामला न सिर्फ तबादला नीति के उल्लंघन का है, बल्कि यह दर्शाता है कि चुनिंदा व्यक्तियों को नियमों से ऊपर रखकर व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है।
शासन से होगा तबादला
सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि डॉङ संजय पिछले 12 वर्षों से तैनात है। इनका तबादला शासन स्तर से होगा।