Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, भारत में भी महसूस हुए झटके

Earthquake In Pakistan: शनिवार दोपहर पाकिस्तान की धरती भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घरों और इमारतों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
भूकंप का केंद्र
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप दोपहर करीब 1 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर से लगभग 415 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने भी पुष्टि की है कि इसका केंद्र पाकिस्तान की सीमा के भीतर था और झटकों की गहराई 10 किलोमीटर (6.21 मील) थी।
इस भूकंप का असर भारत के उत्तरी राज्यों, खासकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया। वहां भी लोगों ने झटकों को महसूस करते ही सुरक्षित स्थानों की ओर रुख किया। हालांकि भारतीय भूवैज्ञानिक विभाग की ओर से किसी बड़े खतरे की चेतावनी नहीं दी गई है।
इन जगहों पर महसूस हुए झटके
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी समेत कई इलाकों में झटके महसूस किए गए। घबराए लोग तुरंत घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। आपातकालीन सेवाएं सक्रिय कर दी गई हैं और भूकंप प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
फिलहाल अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित स्थानों पर बने रहें। किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।