Jaunpur News: 1 लाख रंगदारी न देने पर ढहाई गई चारदीवारी, 15 आरोपितों पर केस दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर निस्फी गांव में रंगदारी (Extortion) न देने पर दबंगों ने एक व्यक्ति की बैनामा कराई गई ज़मीन पर बनी चारदीवारी (Boundary Wall) ढहा दी। आरोपितों ने पीड़ित को एससी-एसटी (SC-ST) एक्ट के तहत फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी।

पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि गांव के कुछ मनबढ़ लोग उनसे 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे थे और साथ ही SC-ST एक्ट के तहत फ़र्ज़ी केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। रंगदारी न दिए जाने पर, 27 अक्टूबर को इन आरोपितों ने पीड़ित की तरहठी रोड पर रजिस्ट्री कराई गई भूमि पर बनाई गई चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया।

पुलिस कार्रवाई

पीड़ित दिनेश कुमार ने इस घटना की शिकायत पुलिस के साथ-साथ आईजीआरएस (IGRS – Integrated Grievance Redressal System) में भी दर्ज कराई थी। मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 11 नामजद (महिलाओं सहित) और 4 अज्ञात सहित कुल 15 आरोपितों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

Also Read: लखनऊ: जीएसटी एडिशनल कमिश्नर के फ्लैट से लाखों के ज़ेवर चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.