चलती ट्रेन में बड़ी वारदात: राप्ती सागर एक्सप्रेस के AC-1st कोच से 15 लाख के गहने चोरी, लखनऊ में FIR

Sandesh Wahak Digital Desk: त्योहारों की छुट्टी के बाद लौट रहीं एक वरिष्ठ वैज्ञानिक की पत्नी के साथ चलती ट्रेन में चोरी की बड़ी वारदात हो गई है। गोरखपुर राप्ती सागर एक्सप्रेस (12512) के फर्स्ट एसी (AC-1st) कोच से उनका पर्स चोरी हो गया, जिसमें क़रीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने रखे थे। इस संबंध में लखनऊ के चारबाग जीआरपी (GRP) थाने में मुक़दमा दर्ज कराया गया है।

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनीष भोयर अपनी पत्नी भाग्यश्री के साथ हिंगणाघाट रेलवे स्टेशन से राप्ती सागर एक्सप्रेस (12512) का फर्स्ट एसी कोच (H-1) में सवार हुए थे और लखनऊ के लिए यात्रा कर रहे थे।

सुबह क़रीब साढ़े चार बजे ट्रेन जब उरई स्टेशन पार कर रही थी, तब भाग्यश्री ने देखा कि उनका पर्स गायब है। पर्स में लगभग 125 ग्राम सोने के गहने थे, जिनकी बाज़ार क़ीमत क़रीब ₹15 लाख रुपये है। इन गहनों में एक मंगलसूत्र, एक रानीहार, एक कड़ा, एक अंगूठी, दो कान के कुंडल, एक चेन और दो छोटी कान की चेन शामिल थीं।

पुलिस कार्रवाई

लखनऊ पहुंचने पर डॉ. भोयर ने चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जीआरपी आसपास के स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज और यात्रियों की सूची खंगाल रही है, ताकि संदिग्धों का सुराग मिल सके।

Also Read: लखनऊ: फ़र्ज़ी IRS अफ़सर बनकर CM माणिक साहा से मिलने पहुंचा शख्स गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.