काशी पहुंचे विजय भूमि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रविकेश श्रीवास्तव, बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन

Sandesh Wahak Digital Desk: विजय भूमि विश्वविद्यालय (कर्जत, मुंबई) के कुलपति डॉ. रविकेश श्रीवास्तव अपने 40 सदस्यीय दल के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक यात्रा पर वाराणसी पहुँचे। दल में उनके पुराने सहयोगी और बैचमेट्स शामिल थे, जिन्होंने काशी में धर्म, संस्कृति और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।

काशी में कार्यक्रम

डॉ. श्रीवास्तव ने दल के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर देश और समाज की समृद्धि की कामना की। उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और संकट मोचन के दर्शन किए। दल ने मां गंगा के दर्शन किए और प्रसिद्ध गंगा आरती में भी सम्मिलित हुआ।

इस 40 सदस्यीय दल में मुख्य रूप से डॉ. श्रीवास्तव के 1979 एवं 1982 बैच के कृषि विज्ञान संस्थान के सहयोगी शामिल थे। ये सहयोगी देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में भी कार्यरत हैं। यह यात्रा एक मिलन समारोह के रूप में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य धर्म, संस्कृति और आपसी सौहार्द को मज़बूत करना था।

कुलपति का दृष्टिकोण

काशी प्रवास के दौरान डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक धरोहर विश्व में अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और अध्यात्म के बीच सेतु बनाकर हम आने वाली पीढ़ियों को एक उज्ज्वल दिशा दे सकते हैं।

ज्ञात हो कि डॉ. रविकेश श्रीवास्तव हाल ही में 29-30 अक्टूबर को श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय के साथ हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में विजय भूमि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर सीधे वाराणसी पहुंचे थे।

रिपोर्ट: मदन मुरारी पाठक

 

Also Read: चलती ट्रेन में बड़ी वारदात: राप्ती सागर एक्सप्रेस के AC-1st कोच से 15 लाख के गहने चोरी, लखनऊ में FIR

Get real time updates directly on you device, subscribe now.