Jhansi: 25 हज़ार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के झांसी ज़िले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान भूपेंद्र ग्वाल के रूप में हुई है, जो प्रेमनगर थाना क्षेत्र का निवासी है। भूपेंद्र पर झांसी के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।

घटना मोठ थाना क्षेत्र के गुरसरांय रोड की है, जहां बीते मंगलवार शाम को पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि भूपेंद्र ग्वाल पहले भी मंदिरों में चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। मार्च महीने में भी उसने रक्सा थाना क्षेत्र के एक मंदिर में चोरी की थी और तभी से फरार चल रहा था।

पुलिस ने भूपेंद्र के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Also Read: Video: लखनऊ में रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, टक्कर के बाद बाइक को घसीटती रही कार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.