अखिलेश यादव पर ओपी राजभर का तीखा हमला, बोले- जो अपने पिता का नहीं, वो किसी और का क्या होगा

Sandesh Wahak Digital Desk: आजमगढ़ में एक समीक्षा बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बेहद तल्ख अंदाज़ में कहा, जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो किसी और का क्या होगा? यह बयान सपा की नीतियों और नेतृत्व पर गहरा सवाल खड़ा करता है।
आजमगढ़ के हरिऔध कला भवन में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में बोलते हुए राजभर ने सपा, कांग्रेस और बसपा पर मुस्लिम वोटों के लिए नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों की राजनीति सिर्फ बीजेपी को बदनाम करने तक सीमित है। उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि जब अखिलेश की सरकार थी, तब 86 में से 56 एसडीएम यादव जाति से थे- ये आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि उस वक्त कैसी जातिवादी राजनीति हो रही थी।
पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी सुभासपा
राजभर ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एनडीए के साथ नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा, गठबंधन में हमारे कार्यकर्ताओं को पूरा मौका नहीं मिलेगा, इसलिए हम अपनी ताकत पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में एनडीए के साथ रहने की बात भी दोहराई।
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को दिया जवाब
हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि इस ऑपरेशन ने हमें अपनी सेना पर गर्व करने का मौका दिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को खत्म किया और इसके प्रमाण खुद पाकिस्तान दे रहा है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, वे भारत से राशन लेते हैं और विदेश जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं।
मुस्लिम समाज को लेकर कही यह बात
राजभर ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर मुस्लिम समुदाय को CAA और NRC जैसे मुद्दों पर गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग आंदोलन के बावजूद किसी की नागरिकता नहीं छीनी गई। वक्फ संशोधन बिल को उन्होंने मुस्लिम गरीबों के हित में बताया और दावा किया कि इस बिल से सिर्फ वे अमीर लोग परेशान हैं, जो वक्फ की संपत्ति बेचकर मालामाल हो रहे थे। साथ ही बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से पहली बार 51 मुस्लिम छात्र IAS बने हैं- यह बीजेपी की समावेशी नीतियों का प्रमाण है।
2027 के लिए सुभासपा की तैयारी
राजभर ने आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने का ऐलान किया और कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुभासपा का लक्ष्य है अपने वोटबैंक को खुद मजबूत करना, न कि दूसरों के भरोसे रहना।
Also Read: COVID-19 India Update: यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान में बढ़े मामले, अब तक 11 की मौत