खाकी फिर हुई दागदार: सेना के जवान से 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेने पर चौकी प्रभारी निलंबित

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत जायसवाल ने भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए बालपुर चौकी प्रभारी उत्कर्ष पाण्डेय को निलंबित कर दिया है। चौकी प्रभारी पर भारतीय सेना के एक जवान से न्यायिक कार्रवाई करने के एवज में ₹1.50 लाख की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है।

मामले का घटनाक्रम

यह मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के नकहा बसंत गांव का है। बीते 13 जून को भारतीय सेना के जवान विनीत पाण्डेय के पिता राजेश पाण्डेय पर गांव के कुछ लोगों (संतोष पाण्डेय, सचिन पाण्डेय आदि) ने हमला कर दिया था। राजेश पाण्डेय ने उसी दिन करनैलगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

मामले की विवेचना बालपुर चौकी प्रभारी उत्कर्ष पाण्डेय कर रहे थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फौजी के पिता राजेश पाण्डेय से रिश्वत की मांग की।

दो महीने बीत जाने के बाद भी विवेचक ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की और लगातार टाल-मटोल करते रहे। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान होकर फौजी विनीत पाण्डेय ने 24 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से मिलकर शिकायत की।

उत्कर्ष पाण्डेय, चौकी प्रभारी

शिकायत के आधार पर, 25 अक्टूबर को चौकी प्रभारी उत्कर्ष पाण्डेय को पहले लाइन हाजिर किया गया। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) पश्चिमी राधेश्याम राय को सौंपी गई। एएसपी की जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर, एसपी विनीत जायसवाल ने उत्कर्ष पाण्डेय को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोपी उत्कर्ष पाण्डेय के ख़िलाफ़ विस्तृत जांच एएसपी को सौंपी गई है। साथ ही, जवान के पिता पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

एसपी की आम जनता से अपील

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आम जनता से अपील की है कि भ्रष्टाचार किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी को रिश्वत न देने को कहा और मांग करने पर तत्काल एसपी कार्यालय में शिकायत करने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि भ्रष्टाचार की हर शिकायत पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: ए.आर.उस्मानी

 

Also Read: Mau News: वरासत पत्र के लिए पैसे मांगने वाला लेखपाल निलंबित, DM के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.