लखीमपुर खीरी: अवैध बालू खनन पर SDM की त्वरित कार्रवाई, ट्रैक्टर ट्रॉली ज़ब्त
Sandesh Wahak Digital Desk: लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में अवैध बालू खनन के ख़िलाफ़ उप जिलाधिकारी (SDM) निघासन राजीव निगम ने कार्रवाई की है।
गुरुवार (आज) सुबह, एसडीएम राजीव निगम को सूचना मिली थी कि सिंगाही थाना क्षेत्र के मोतीपुर गाँव में जौराहा नदी से अवैध रूप से बालू निकाला जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध बालू खनन पर कार्रवाई शुरू की।
कार्रवाई का विवरण
एसडीएम ने मौके से बालू से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सिंगाही थाने लाया गया। सिंगाही पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया और अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेज दी है। एसडीएम की इस औचक कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट : विनय कुमार मिश्रा
Also Read: Mau News: वरासत पत्र के लिए पैसे मांगने वाला लेखपाल निलंबित, DM के निर्देश पर हुई कार्रवाई

